हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इंटरलॉकिंग टाईल्स विकास के साथ-साथ और सुंदरता बिखेरने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। टाईल्स के नए-नए डिजाइन और कलर आपके घर के रैम्प, गार्डन, होटल के पार्किंग एरिया, मौहल्ले की सड़क को एक नया रंग दे रही है। यह टाईल्स मजबूती के साथ क्षेत्रों को विकास की ओर ले जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह टाईल्स एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। अब आप हापुड़ में ही रंग-बिरंगी, डिजाईनदार टाईल्स ऑर्डर देकर बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं ओर जाने की जरुरत ही नहीं है। हापुड़ के गांव असौड़ा के दादरी मार्ग पर स्थित है अल-शुरेम कंकरीट प्रोडक्ट्स जहां से आप कंकरीट प्रोडक्ट्स जैसे- इंटरलॉकिंग टाईल्स, पेवर ब्लॉक्स, रेडिमेड बाऊंड्री इत्यादि उचित दामों पर खरीद सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप कॉल कर सकते हैं: 9719800031,, 9897076165.
रेडीमेट बाउंड्री के प्रयोग से आपके समय और लागत दोनों की ही बचत होती है। टाईल्स में भी स्टाईल का तड़का लग चुका है। ऐसे में आप हापुड़ के असौड़ा से बढ़िया क्वॉलिटी की टाईल्स खरीद सकते हैं। यहां से टाईल्स खरीदने की खास बात यह है कि आपको उचित दामों पर क्वॉलिटी का सामान मिलेगी वो भी आज के जमाने का। आजकल स्टाईलिश कंकरीट टाईल्स की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए अल-शुरेम कंकरीट प्रोडक्ट्स लेकर आए हैं आपके लिए टाईल्स की एक खास रेंज। आजकल आपने जगह-जगह देखा कि पार्किंग, लॉन आदि में लोग यह टाईल्स जगह ले रही है जो आपके बजट के साथ-साथ सुंदरता का भी ख्याल रखती है। यदि किसी तरह की समस्या होती भी है तो आपको पूरी सड़क की मरम्मत कराने की जरुरत नहीं है बल्कि आप उसी टाईल्स को बदल सकते हैं। अभी कॉल करें: 9719800031,, 9897076165.
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: अब हापुड़ में बनवाएं नए डिजाइन की इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031