अब अधिशासी अभियंता (विद्युत) गांवों में बैठक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऊर्जा निगम के एक्सईएन अब उपभोक्ताओं को जिला मुख्यालय पर नहीं मिलेंगे। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने अधिशासी अभियंताओं के कार्यालयों को ग्रामीण अंचल में क्षेत्रवार स्थापित करने के आदेश दिए हैं। निगम के अफसरों का तर्क है कि उपभोक्ताओं को लंबी दूरी व किराया खर्च कर जिला मुख्यालय के चक्कर काटने की समस्या से निजात मिल जाएगी। वहीं डिविजन के नाम भी परिवर्तित किए गए हैं। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ के निदेशक मंडल ने अधिकार क्षेत्र में आने वाले जिला शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, नोएडा, सहारनपुर, गजरौला व मुरादाबाद क्षेत्र में स्थित 48 विद्युत वितरण खंडों के कार्यालयों को परिवर्तित कर दिया हैं। ऊर्जा निगम के निदेशक प्रशासन एसएम गर्ग ने समस्त क्षेत्रों के कार्यालयों के फेरबदल का आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि 10 दिन के भीतर ही कार्यालयों का स्थानांतरण किया जाए, जिसके बाद ऊर्जा निगम के अधिकारियों इसके लिए कार्यालयों का चयन व कार्यस्थलों के परिवर्तन के लिए कार्य शुरू कर दिया है। आदेश पर अमल होने के बाद जिला शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर समेत नगरीय निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों में अब अधिशासी अभियंताओं के कार्यालय रहेंगे। फिलहाल तक जिला मुख्यालय पर अधीक्षण अभियंता के साथ ही अधिशासी अभियंताओं के कार्यालय भी चल रहे थे।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214