
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि आप चांदनी चौक, लाजपत नगर, गांधी बाजार जाने की सोच रही हैं तो ऐसे में आपके लिए मनभावन कलेक्शन By श्वेता एकदम सटीक जगह है जहां आपको एक ही छत के नीचे डिजाइनर सूट्स- रेडीमेड अनस्टिच्ड, कार्डिगन्स, ज्वेलरी, पंजाबी जूतियां मिल रही है। स्टोर की संचालिका श्वेता ने बताया कि मात्र 390 रुपए से उनके यहां लेडिस वियर की शुरुआत हो रही है जहां न सिर्फ सस्ता बल्कि बढ़िया क्वालिटी के साथ-साथ लेटेस्ट कलेक्शन आपको मिलेगा। जहां से आप वेस्टर्न, इंडो वेस्टर्न, इंडियन, सेलिब्रिटी लुक्स वाले कपड़े खरीद सकते हैं। वह भी वाजिद दामों पर।
श्वेता ने बताया कि एक ही छत के नीचे आप ज्वेलरी, कुर्ती, अनारकली आर्टिकल के साथ-साथ काफी कुछ खरीद सकते हैं। यहां मात्र एक हजार रुपए की रेंज में आपको गाऊन की खास वैरायटी मिल रही हैं। यहां से सोशल मीडिया स्टार और इनफ्लुएंसर्स भी ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं।
आपको किटी पार्टी में जाना हो या बर्थडे पार्टी में, शादी हो या सगाई सभी में जाने के लिए आप यहां से कपड़े खरीद सकती हैं तो अधिक जानकारी के लिए अभी संपर्क करें: 9456414025, 841010779, 9359609518 पर। पता मनभावन कलेक्शन By श्वेता गुरुद्वारे के पास, सत्तीवाड़ा, चंडी रोड, हापुड़