हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। लेखपाल ने मामले में नोटिस जारी किया जिसके बाद भी आरोपियों ने अवैध कब्जे पर पक्का निर्माण करते हुए दुकानों का निर्माण कराया। मामले की जानकारी मिलने पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और जमीन को कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए।
तहसीलदार विवेक भदौरिया ने बताया कि पलवाड़ा में कब्रिस्तान की भूमि है जिस पर कुछ दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इस संबंध में तहसीलदार मौके पर पहुंचे जिन्होंने पैमाइश कराने के बाद भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों को दो दिन में भूमि खाली करने के नोटिस दिए हैं। इसके साथ ही अवैध निर्माण को ढ़हाने के आदेश भी दिए गए हैं।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457