
सात बीएलओ को थमाया नोटिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद में कुछ बीएलओ लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में उनको नोटिस जारी किया है। निर्वाचन सामग्री न लेने वाले सात बीएलओ को नोटिस थमाया है। रविवार को जनपद में एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेक पांडेय और एसडीएम ईला प्रकाश ने गांव सिमरौली, ततारपुर गांव में निरीक्षण किया। वहीं निर्वाचन सामग्री न लेने पर एसडीएम धौलाना मनोज कुमार ने सात बीएलओ को नोटिस जारी कर दिया है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक की अवधि में बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे। रविवार को एसडीएम धौलाना ने बीएलओ शिखा, निम्मी भारती, दीपशिखा, अनीता जौनवार, रेनू, गीता शुक्ला, बबीता को निर्वाचन सामग्री न लेने पर नोटिस जारी किया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365




























