हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की पिलखुवा नगर पालिका परिषद ने आईजीएल कंपनी को नोटिस भेजा है और पाइपलाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़क को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा करने पर आईजीएल के खिलाफ जुर्माना लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
आईजीएल कंपनी द्वारा पिलखुवा में गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए जगह-जगह सड़क को खोदा गया। पाइपलाइन तो बिछ गई लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों ने पालिका से मामले की शिकायत की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका ने आईजीएल को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य करने का नोटिस भेजा है। यदि सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो जुर्माना लगाया जाएगा।
होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500