Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): खाद्य निरीक्षक ने सिंभावली के गांव हिम्मतपुर के राशन डीलर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। आरोप है कि राशन डीलर राशन वितरण में अनियमितता बरत रहा है जिसके चलते नोटिस जारी किया गया है। जवाब मिलने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सिंभावली के गांव हिम्मतपुर के राशन डीलर पर लोग पिछले कई दिनों से आरोप लगा रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेकर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कमलेश चंद ने राशन डीलर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। राशन डीलर पर घटतौली के आरोप हैं।