हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-टू के तहत गांव की सफाई पर खर्च होने वाली लगभग 47 लाख रुपए की धनराशि जुलाई के महीने से ग्राम पंचायत सचिवों के खाते में पड़ी हुई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में विकास कार्यों के लिए धनराशि खर्च न होने पर आठ ग्राम पंचायत सचिवों का नोटिस जारी किया गया है जो इस प्रकार हैं:
धौलाना ब्लॉक के दौलतपुर ढीकरी का 5.50 लाख, गढ़ ब्लॉक के अक्खापुर उर्फ अख्तयारपुर का 4.52 लाख, सिंभावली ब्लॉक के शरीफपुर का 7.12 लाख और हापुड़ ब्लॉक के गांव बड़ौदा हिंदवान का 7.14 लाख, ददायरा का 7.53 लाख, जोगीपुरा का 4.20 लाख, मीरपुर माजरा का 3.80 लाख और मुर्शदपुर का 7.23 लाख रुपये खातों में बकाया है। डीपीआरओ शिव बिहारी शुक्ला ने बताया कि जुलाई माह से खातों में धनराशि होने के बावजूद कोई काम नहीं कराया गया है। जिस पर आठ पंचायत सचिवों को नोटिस भेजा गया है।
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523