हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राज्य कर विभाग द्वारा जिले की 367 फार्म के संचालकों को नोटिस जारी किया गया है जिन्होंने जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं की है। ऑनलाइन दिए गए नोटिस में फर्म के संचालक को जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए नोटिस दिए गए हैं।
आपको बता दें कि रजिस्टर्ड फर्म प्रत्येक माह की 20 तारीख तक अपनी रिटर्न दाखिल करती है। 20 तक रिटर्न दाखिल न करने पर फर्म को 15 दिन के अंदर रिटर्न दाखिल करने के लिए नोटिस भेजा जाता है और अगर इसके बाद भी रिटर्न दाखिल नहीं किया जाता तो जुर्माना भी लगाया जाता है लेकिन अभी 367 फर्म ऐसी हैं जिन्होंने रिटर्न दाखिल नहीं किया है जिन्हें विभाग ने नोटिस भेज कर रिटर्न दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।