
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती का एक युवक ने अपहरण कर लिया। संभावित स्थानों पर तलाश के बाद भी युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में थाना देहात क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि 18 फरवरी को उसकी 19 साल की बेटी घर से चाचा के घर जाने की बात कह कर गई थी। इसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। मामले की जानकारी करने पर पता चला कि मोहल्ले के दीपक ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है। देहात थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483
























