नॉनवेज रेस्टोरेंट संचालकों ने योगी सरकार के फैसले का किया स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में रेस्टोरेंट, ढाबा संचालकों के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। ढाबा तथा रेस्टोरेंट संचालकों को अपना नाम डिस्प्ले करना होगा। साथ ही रेस्टोरेंट के अंदर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे रेस्टोरेंट के किचन के अंदर भी होने चाहिए। साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। योगी सरकार के इस फैसले को लेकर हापुड़ में नॉनवेज रेस्टोरेंट संचालकों ने इस फैसले का स्वागत किया है। बुलंदशहर रोड पर स्थित मैहर रेस्टोरेंट के संचालक नासिर ने बताया कि सरकार का फैसला बहुत अच्छा है। साफ सफाई बहुत अच्छी बात है हमें भी इसका पालन करना चाहिए। सरकार ने नेम प्लेट की जो बात कही है वो ठीक है जो भी सरकार की गाइडलाइन होगी उसका हम पालन करेंगे। वहीं तंदूर महल रेस्टोरेंट के संचालक जमीर अहमद का कहना है कि सरकार के फैसले का हम स्वागत करते हैं। साफ सफाई का सबको ध्यान रखना चाहिए।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264