गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर 5000 रुपए जुर्माना

    0
    817






    थाना बाबूगढ़ (Babugarh) के गांव बछरौता में ग्रामीणों की अनोखी पहल चर्चा का विषय बनी हुई है। गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगाते हुए बाहरी लोगों पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाने का नोटिस चस्पा किया गया है। साथ ही गांव में ये भी पहल की गयी है कि गांव में कोई भी बाहरी व्यक्ति आता है तो इस बात की सूचना सबसे पहले ग्राम प्रधान को दी जाएगी ताकि प्रशासन को बाहरी लोगों की सूचना दी जा सके। कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचकर लॉकडाउन का पालन किया जा सके। वहीं ग्रामवासियों ने भी इस पहल का जोरदार स्वागत किया है।

    बता दें कि जनपद हापुड़ (Hapur) में अब तक 3 कोरोना (Corona) वायरस के पॉज़िटिव मिल चुके हैं और गांव वासियों में भी इस बात को लेकर कहीं ना कहीं दहशत का माहौल है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन (Lockdown) को देखते हुए ग्रामीणों और ग्रामप्रधान द्वारा बाहरी लोगों के बिना बताए गांव में प्रवेश करने पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाने का नोटिस चस्पा किया गया है। नोटिस में लिखा गया है कि यदि कोई बाहर का व्यक्ति बिना बताए गांव में प्रवेश करता है तो उस पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और यदि किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश करना है तो उसकी सूचना सबसे पहले गांव के प्रधान को दी जाएगी और गांव में प्रवेश करने का कारण बताया जाएगा ताकि ग्राम प्रधान उसकी सूचना प्रशासन को दे सके और कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से बचकर लॉकडाउन का पालन किया जा सके। वहीं ग्रामिणों द्वारा की गई ये अनोखी पहल गांव और जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है और इस अनोखी पहल का हर कोई स्वागत करता हुआ नजर आ रहा है।

    • फोटो: गांव में चस्पा किया गया नोटिस।



    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here