गन्ना भुगतान पर नहीं बनी सहमति, 30 को चक्का जाम करने की चेतावनी

0
81
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में तहसील मुख्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों की समस्याओं का हल निकालने पर सोमवार को बातचीत हुई। एसडीएम समेत अन्य विभागों के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान हो गया है। हालांकि इस दौरान गन्ना भुगतान पर सहमति नहीं बन सकी जिसके बाद किसानों ने चेतावनी दी है कि वह 30 सितंबर को चक्का जाम करेंगे। हालांकि इस दौरान शुगर मिल के अधिकारी भी किसानों को समझाने पहुंचे। इस दौरान किसानों ने कहा कि शुगर मिल के आश्वासन पर विचार किया जाएगा।


पिछले 15 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी थी कि वह 25 सितंबर को चक्का जाम करेंगे। इसके बाद गढ़ के एसडीएम अंकित कुमार वर्मा, गढ़ सीओ आशुतोष शिवम समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझने का प्रयास किया। किसानों को बताया कि उनकी समस्याओं का हल निकाला जा रहा है। हालांकि गन्ना भुगतान पर सहमति नहीं बन सकी। ऐसे में किसानों की चेतावनी है कि वह 30 सितंबर को चक्कर जाम करेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा, महिला विंग की जिलाध्यक्ष नीलम त्यागी, चौधरी मुनव्वर अली आदि उपस्थित रहे।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288