हरे कृष्ण पानी वाले का भाई नितिन हुआ लापता

0
2824








विकास गोयल का भाई नितिन गोयल आज सुबह से लापता है. वह आज सुबह अकेले 6 बजे घर के स्कूटी पर सबली मंदिर के लिए रवाना हुआ था उसके बाद से नितिन घर नहीं लौटा और उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है. जब परिवार नितिन की तलाश में निकला तो सबली मंदिर पर उन्हें नितिन की स्कूटी मिली लेकिन नितिन का पता नहीं चल पाया.
परिवार ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है और लोगों से अपील की है कि जिसे भी नितिन मिले वह 6395624711 पर संपर्क करें.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here