
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में शनिवार आज चतुर्थ श्री श्याम जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री श्याम जन्मोत्सव से पहले जाहरवीर मंदिर से निशान यात्रा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों व महिलाओं ने हिस्सा लिया। आपको बता दें कि श्री श्याम जन्मोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी यशवर्धन आचार्य जी महाराज शामिल होंगे। वही श्रद्धा, आस्था के साथ निकाली गई निशान यात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। भक्ति में लीन महिलाएं जब मार्ग पर उतरी तो इलाका भी भक्ति के रंग में रंग गया। बाबा खाटू श्याम के जयकारों के साथ इलाका गूंज उठा।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























