नौ देवियों को मां चंडी मैया की पालकी में आने का निमंत्रण दिया

0
142








नौ देवियों को मां चंडी मैया की पालकी में आने का निमंत्रण दिया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति (पंजी०) हापुड़ के पदाधिकारियों एवं सेवादारों ने नौ मंदिरों श्री चंडी मंदिर, महामाई मंदिर, भूमि मंदिर, चितौली मंदिर, मंशा देवी मंदिर, नवदुर्गा मंदिर, पथवारी मंदिर, दोयमी मंदिर एवं गोरखनाथ मंदिर में जाकर नौं देवियों को चैत्र नवरात्रि में माँ चंडी महारानी की पालकी यात्रा का निमंत्रण दिया। साथ ही नौ देवियों से पालकी यात्रा को सफलतापूर्वक निकलवाने की कामना की।

इस मौके पर पालकी सेवा समिति के संस्थापक रविंद्र जिंदल, , सहयोगी मंत्री मनु गर्ग, सहयोगी मंत्री हर्ष शर्मा, उपमंत्री कुश शर्मा, कोषाध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष अखिल अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य सचिन वर्मा, महेश रूहेला, दिपेश वत्स, आकाश जिंदल, संदीप सिंहल, दिपांशु जैन, वासु गोयल, तरूण वर्मा (रिंकू), वंश बंसल, अंकित कौशिक, अमित वर्मा  आदि पदाधिकारीगण एवं सेवादारगण मौजूद रहे।

ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here