Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद अमरोहा के गजरौला मंडी धनौरा मार्ग पर अचानक आई एक नील गाय ने हापुड़ की एक महिला की जान ले ली। जबकि उसका पति घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला आदर्श नगर का सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी शीशराम अपनी पत्नी राजो देवी के साथ शनिवार की शाम को बाइक से बिजनौर के गांव रहटी में आयोजित एक शादी में शामिल होने जा रहा था कि गजरौला मंडी धनौरा मार्ग पर खेतों से निकल कर आई एक नीलगाय ने बाइक को टक्कर मार दी। जिस कारण 58 वर्षीया राजो देवी की मौत हो गई। गम्भीर रुप से घायल शीशराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
हापुड़ के वार्ड-23 से महेश कुमार एडवोकेट उगता सूरज के साथ मैदान में