हाईवे किनारे अवैध रूप से चल रहे 32 ढाबों को एनएचएआई ने दिया नोटिस, ग्रीन बेल्ट में ही बना दिए ढाबे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में हाईवे किनारे अवैध रूप से चल रहे 32 ढाबों संचालकों को एनएचएआई ने नोटिस जारी किया है। यह होटल व ढाबे अवैध रूप से चल रहे हैं जिनके पास विभाग से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं है। दिनभर हापुड़ के 32 तथा हापुड़ से मुरादाबाद तक करीब 150 ढाबा संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। मुरादाबाद परियोजना के निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि हापुड़ से मुरादाबाद तक करीब 150 ढाबा संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन्होंने विभाग से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया है। जनपद हापुड़ में 32 ढाबों को चिन्हित किया गया है। जल्द ही सीलिंग व अन्य कार्रवाई संबंधित विभागों के साथ मिलकर की जाएगी।
जब से हापुड़ जनपद में बाईपास बने हैं। तब से यह होटल और ढाबे भी बड़ी संख्या में नए हाईवे के किनारे शिफ्ट हो गए हैं। यहां तक की ग्रीन बेल्ट में भी ढाबे बना दिए गए हैं जो नियमों के विपरीत बने हैं। इससे पूर्व एचपीडीए के वीसी ने तैनाती के तुरंत बाद जिले के करीब 30 रेस्टोरेंट व ढाबों को नोटिस दिया था और कई पर सीलिंग की कार्रवाई भी कराई थी। इसके बाद उसने नक्शे पास कराकर एक करोड़ से अधिक का राजस्व जमा कराया था। अब एक बार फिर कार्रवाई से हड़कंप मचा है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
