
किसानों के फायदे की खबर:बी-पैक्स के केसीसी ऋण पर भारत सरकार के ब्याज अनुदान
हापुड, सूवि(ehapurnews.com ):जनपद हापुड़ के कृषक बन्धुओं के लिए यह खास खबर है कि समितियों के माध्यम से कृषकों को 3 प्रतिशत की दर से केसीसी ऋण उपलब्ध कराया जा रहा था। कृषकों को दिये जाने वाले भारत सरकार एवं राज्य सरकार के ब्याज अनुदान का क्लेम समितियों जिला सहकारी बैंक के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य सरकार से कराती थी। उक्त व्यवस्था में भारत सरकार द्वारा परिवर्तन करते हुयें 3 प्रतिशत का अनुदान समितियों के माध्यम से मैन्युअल न प्राप्त करके केआरपी पोर्टल के माध्यम से किया जाने लगा, जिस कारण नियमित कृषकों से 7 प्रतिशत ब्याज दर से वसूली की जा रही है। वर्तमान में 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान की धनराशि केआरपी पोर्टल के माध्यम से कृषकवार फीडिंग करने के उपरान्त वित्तीय वर्ष के अन्तर्गत लेन-देन करने वाले कृषकों को केडिट की जाती है अर्थात जिन कृषकों द्वारा वित्तीय वर्ष के अन्तर्गत ही ऋण प्राप्त करके वित्तीय वर्ष के अन्दर ही जमा कर दिया जाता है, उनका क्लेम केआरपी पोर्टल के खुल जाने के बाद समिति एवं बैंक द्वारा केआरपी पोर्टल पर क्लेम फीड कर दिया जाता है। वर्तमान में जिन कृषकों द्वारा 01 अप्रैल 2025 के पश्चात् ऋण की वसूली जमा करायी गई है, उन कृषकों के ब्याज अनुदान का क्लेम केआरपी पोर्टल के खुल जाने के पश्चात् किया जायेगा।
उक्त के अतिरिक्त जिन कृषकों द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत ऋण प्राप्त करके 31 मार्च 2025 तक जमा कर दिया है, उन कृषकों का ब्याज अनुदान क्लेम केआरपी पोर्टल के माध्यम से किया जा चुका है। साथ ही सूचित किया जाता है कि जिन कृषकों द्वारा 2 बैंकों से केसीसी ऋण की सुविधा प्राप्त की गई है, तो ऐसी दशा में कृषक को अनुदान का लाभ केवल 1 बैंक से ही प्राप्त होगा।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
























