हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : इन दिनों साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इन शातिर ठगों ने एक नया पैंतरा अपनाया है और दो सगे भाइयों से 30,000 रुपए ठग लिए जिसके बाद पीड़ित भाइयों ने साइबर सेल को मामले से अवगत कराया।
हापुड़ के मोहल्ला कोठी गेट निवासी रुमान को 24 नवंबर को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप्प पर मैसेज आया। संदेश भेजने वाले ने व्हाट्सएप की प्रोफाइल पर गोल मार्केट के रहने वाले सलमान की फोटो लगाई थी। सलमान और रुमान दोस्त हैं। रुमान को लगा कि उसके दोस्त सलमान ने उसे व्हाट्सएप पर मैसेज किया है। व्हाट्सएप मैसेज में शातिर ठगों ने बताया कि उसके माता-पिता सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। ऐसे में उनके उपचार के लिए 10,000 रुपए की आवश्यकता है।
रुमान ने देर किए बिना अपने दोस्त से पैसे उधार लेकर अज्ञात नंबर पर पैसे ट्रांसफर करा दिए। इसके बाद एक बार फिर आरोपी ने 10,000 रुपए मांगे जिसके बाद पीड़ित ने दस हजार रुपए फिर से ट्रांसफर करा दिए। ठगों ने रुमान के छोटे भाई मेहरान से भी 10,000 रुपए ठग लिए। मामले की जानकारी मिलने पर रुमान के होश उड़ गए जब उसने अपने फोन में सलमान के सेव किए गए नंबर पर व्हाट्सएप स्टेटस देखा। सलमान ने स्टेटस पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे ठगने की जानकारी लोगों को दी। मामले की जानकारी मिलने पर साइबरसेल जांच में जुट गई है।
निकाह में चोर ने पकड़े जाने पर चोरी की रकम वापस लौटाई
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को निकाह समारोह के दौरान जेब कटने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।…
Read more
























