“सफल उद्योग के लिए नयी सोच की जरूरत है”: वैभव गुप्ता कप्तान यूथ विंग IIA












हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़ चैप्टर के यंग प्रेन्योर सेल यूथ विंग की चौथी कार्यकारिणी बैठक का आयोजन चैप्टर चेयरमैन पवन शर्मा तथा आईवाईसी कैप्टन वैभव गुप्ता की अध्यक्षता में होटल वरदान्त मेरठ रोड पर किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करते हुए उद्योगों से जोड़कर एक सफल उद्यमी बनाने के विषय में था। बैठक में युवा उद्यमी पीढ़ी को प्रोत्साहित करके मार्गदर्शन देने के लिए मोटिवेशनल स्पीकर आकर्षक श्रीवास्तव को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। आकर्षक श्रीवास्तव ने बताया कि एक उद्यमी को अपने उद्योग के सफल संचालन के लिए पांच बिंदुओं को हमेशा याद रखना चाहिए जो निम्नलिखित हैं

  1. आपके द्वारा बनाए जाने वाले उत्पाद की बाजार में मांग
  2. आपके द्वारा बनाए जाने वाले उत्पाद की कच्चे माल की उपलब्धता
  3. उस उत्पाद को तैयार करने के लिए लेबर तथा मशीनों की जानकारी
  4. बेचे जाने वाले उत्पाद की मार्केटिंग
  5. उद्योग में होने वाले सभी आय-व्यय का लेखा-जोखा।
    मोटिवेशनल स्पीकर ने बताया कि एक उद्यमी अपने उद्योग में इन पांचो बिंदुओं पर पूरा ध्यान रखकर ही अपने उद्योग में एक सफल लीडरशिप की भूमिका निभा सकता है। अगर उद्योग के सफल होने के पश्चात वह इनमें कहीं ना कहीं कमी छोड़ देता है जो यह उसके तथा आने वाली युवा उद्यमी पीढ़ियों के लिए नुकसानदायक होता है। उनहोने बताया कि एक उद्यमी को अपने उद्योग के सफल संचालन के लिए पांच बिंदुओं पर हमेशा ध्यान रखना चाहिए तथा इन पांच बिंदुओं से संबंधित नवीनतम जानकारी को एकत्र करते रहना चाहिए। इसके अतिरिक्त बैठक में इंडस्ट्रियल सब्सिडी कंसलटेंट डीपी वर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस समय राज्य सरकार एमएसएमई उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास कर रही है जो की उद्मियों के हित में है तथा एमएसएमई उद्योगों के लिए यह समय एक गोल्डन पीरियड के जैसा है। डीपी वर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी उद्योगों को राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा एमएसएमई उद्योगों के लिए दी जाने वाली स्कीमों के विषय में बताया। सचिव लवलीन गुप्ता ने बैठक में आमंत्रित अतिथि गणों के द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी तथा मार्गदर्शन के लिए उनका धन्यवाद किया। कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वह अपने उद्योगों के संचालन में आगे बढ़कर देश की तरक्की में योगदान दें।
    बैठक में राष्ट्रीय सचिव विजय शंकर शर्मा सीईसी मेंबर राजेंद्र गुप्ता अभिषेक मित्तल मुदित बंसल आयुष गर्ग आकाश छारिया प्ररनव आर्य ध्रुव गुप्ता गौरव गोयल आयुष गोयल शोभित गोयल माधव सिंहल अक्षत अग्रवाल अमन गुप्ता मुकुल अग्रवाल राहुल गर्ग प्रशांत शर्मा निशांत जैन हिमांशु तनेजा नीतीश मित्तल परित अग्रवाल अक्षय अग्रवाल अमन शिवम आकाश गोयल तथा अन्य उद्यमी बंधु उपस्थित रहे।









  • Related Posts

    दो प्रतिष्ठानों से दो बार श्रमिक पकड़े

    🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): संयुक्त टीम द्वारा पिलखुवा क्षेत्र में बाल श्रम के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाया गया। संयुक्त टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी उषा वर्मा…

    Read more

    फायरिंग के मामले में आरोपी की निशानदेही पर अवैध तमंचा बरामद

    🔊 Listen to this फायरिंग के मामले में आरोपी की निशानदेही पर अवैध तमंचा बरामद हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ पुलिस ने गांव बछलौता निवासी ज्ञानवीर पर भैंस…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    दो प्रतिष्ठानों से दो बार श्रमिक पकड़े

    दो प्रतिष्ठानों से दो बार श्रमिक पकड़े

    फायरिंग के मामले में आरोपी की निशानदेही पर अवैध तमंचा बरामद

    फायरिंग के मामले में आरोपी की निशानदेही पर अवैध तमंचा बरामद

    दहेज हत्या के मामले में हत्यारोपी पति गिरफ्तार

    दहेज हत्या के मामले में हत्यारोपी पति गिरफ्तार

    मानक के अनुरूप नहीं मिले सौंफ, दाल, बादाम, घी, पनीर

    मानक के अनुरूप नहीं मिले सौंफ, दाल, बादाम, घी, पनीर

    फल विक्रेताओं के पास नहीं मिले लाइसेंस, हुई कार्रवाई

    फल विक्रेताओं के पास नहीं मिले लाइसेंस, हुई कार्रवाई

    निशुल्क जांच शिविर में 100 बच्चों की जांच की

    निशुल्क जांच शिविर में 100 बच्चों की जांच की
    error: Content is protected !!