
हापुड़ में नई टैक्स बार एसोसिएशन का गठन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): करदाताओं को एक मजदूत मंच प्रदान करने के उद्देश्य से हापुड़ में हापुड़ टैक्स बार एसोसिएशन का गठन किया गया है जिसके लिए एडवोकेट राहुल अग्रवाल अध्यक्ष, नितिन गर्ग जनरल सैक्रेट्री, दीपक त्यागी कोषाध्यक्ष, वनतिका गर्ग उपाध्यक्ष, सुमित सिंघल संयुक्त सचिव, तथा एडवोकेट हर्ष शर्मा, संजीव बंसल, सुशांत बंसल, डिवी खुराना सपरा को सीनियर एक्जीक्यूटिव मैम्बर नियुक्त किया गया।
एसोसिएशन की प्रथम बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता हर्ष शर्मा के कैम्प कार्यालय पर सम्पन्न हुई और शुभकामनाएं दी गई। बैठक में उपस्थित कर अधिवक्ताओं ने करदाताओं को एक मजबूत मंच प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
