हापुड़ (गढ़मुक्तेश्वर), सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत सड़क किनारे एक लाश मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। मृतक की शिनाख्त जीवन के रुप में हुई है जो कि नेपाल का निवासी बताया जा रहा है।
थाना गढ़मुक्तेश्वर की चौकी हिरनपुरा क्षेत्र के अंतर्गत एक बंद पड़े होटल के पास सड़क किनारे एक युवक की लाश मिली। लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई और मामले जानकारी पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु की और आसपास की दुकानें से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि मृतक ने कुछ दुकानों पर काम किया था और खुद का नाम जीवन बताया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नेपाल का निवासी थी जो कि नशे का आदि था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले में जांच शुरु कर दी है।
