नेहरू युवा केंद्र हापुड़ ने मनाया एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नेहरू युवा केन्द्र हापुड़( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार)के तत्वाधान में राजपूताना रेजिमेंट इंटर कॉलेज पिलखुवा में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया l। प्रतियोगिता मे धौलाना ब्लॉक के तिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसका शुभारंभ राजबहादुर सिंह प्रधानाचार्य राजपूताना रेजिमेंट इंटर कॉलेज ने किया साथ ही एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के बारे में युवाओं को बताया जिसमें प्रथम विजेता कशिश, महेश, द्वितीय पलक, विजेन्द्र, तृतीय वंदना, संजय, कशिश, अशोक
नेहरू युवा केन्द्र हापुड़ सौरभ तोमर द्वारा राजबहादुर प्रधानाचार्य, दिव्या टोंक, रेनू को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065