नेह नीड के बच्चे साइकिल पाकर खुशी से झूम उठे

0
141









नेह नीड के बच्चे साइकिल पाकर खुशी से झूम उठे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): बृजघाट पर संचालित नेह नीड में अध्यनरत छात्र उस समय खुशी से झूम उठे जब बुलंदशहर के एक परिवार ने बच्चों को 20 साइकिल भेंट की।
बता दें कि नेह नीड परिसर में रहकर 10 महानगरों की 60 बस्तियों के 106 बालक निःशुल्क आवासीय शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
नेह नीड़ के बच्चों के लिए नित्य नये नये सहयोगी परिवार संस्था से जुड़ते जा रहे हैं। बुलंदशहर से व्यवसायी राहुल सिंघल की माता जी श्रीमती अंजु सिंघल अपने परिवार के साथ शनिवार को नेह नीड पहुंची और कक्षा 8,9,10 के विद्यार्थियों के लिये 20 साईकिल भेंट कीं।साईकिल प्रदान से पूर्व उन्होंने बच्चों से बातें भी की और एक बालक की पालक का दायित्व भी लिया।नयी साईकिल पा कर बालकों के चेहरे खिल उठे।संस्था की ओर कन्हैया लाल ने सिंघल परिवार का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।श्रीमती अंजु सिंघल ने कहा कि सामाजिक संगठनो व समाज सेवियो को आगे आकर मदद करनी चाहिए।

बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586