
हापुड़, सीमन/अमित कुमार(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव छपकौली स्थित नहर में 55 वर्षीय किरणपाल उर्फ मुन्नू ने छलांग लगाई थी जिसके बाद गोताखोरों व एनडीआरएफ की टीम ने किसान की तलाश शुरू की। 24 घंटे से अधिक समय तक चले इस ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ की टीम ने हाफिजपुर क्षेत्र के घुंघराला से शव को बरामद कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
आपको बता दें कि गांव छपकौली निवासी किरणपाल बुधवार की सुबह करीब 6:00 बजे अपने खेतों पर घूमने गए थे जिसके बाद वह वापस नहीं आए। चौकीदार अमरपाल ने बताया कि किरण पाल उनसे बातें करने लगे। इसी बीच वह किसी काम के कारण अंदर गए तो किरण पाल ने पुल पर पहुंचकर अपने हाथ बांध लिए और नहर में छलांग लगा दी। चौकीदार ने किरण पाल को नहर में कूदते देखा। शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया जिसके बाद पुलिस ने एनडीआरएफ व गौतखोरों की सहायता से किरणपाल को ढूंढने के लिए अभियान चलाया और गुरुवार को एनडीआरएफ ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव घुंघराला से किसान किरणपाल का शव बरामद कर लिया।
मोबाइल का लाइव एक्सपीरियंस कर सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीदें: 8755132651



























