एनसीसी कैडेट्स ने निकाली मतदाता जागरूक रैली
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के एनसीसी कैडेट्स ने गुरुवार को एक मतदाता जागरूकता रैली निकली।रैली को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल एनसीसी कैडेट्स हाथों तख्तिया लिए थे जिनपर मतदान के समर्थन में नारे लिखे थे।कैडेट्स नारे लगा रहे थे कि “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम,चुनाव का पर्व देश का गर्व”,ये नारे लगते हुए कैडेट्स ने मतदाताओ को जागरूक कियाIरैली नगर भ्रमण के बाद समाप्त हो गई।