नाजरीन हत्याकांडः दूसरे हत्यारोपी का सुराग नहीं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बहुचर्चित नाजरिन हत्या के दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी तो बहुत दूर की बात है, पुलिस अभी तक दूसरे हत्यारोपी को चिन्हित भी नहीं कर सकी है। नाजरिन की 30 मार्च-2024 को दिन दहाड़े घर में ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस नाजरिन की हत्या के मुख्य आरोपी सोतेले बेटे इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
कौन है नाजरिनः
हापुड़ के मौहल्ला फूलगढ़ी के एक हिंदू परिवार की युवती थी जिसने धर्म परिवर्तन करके प्रोपर्टी कारोबारी व सपा के नेता जहीर सलमानी के साथ विवाह रचाया और उसकी दूसरी पत्नी बनी। हत्या के वक्त वह हापुड़ के सामिया गार्डन में एक आलीशान बंगले में रह रही थी। नाजरिन को एख 16 वर्षीय बेटा है। सम्पत्ति को लेकर पहली पत्नी के बच्चों से अक्सर विवाद रहता था।
पुलिस रिपोर्टः
सपा नेता जहीर सलमानी ने अपनी दूसरी पत्नी नाजरिन की हत्या के आरोप में पहली पत्नी फातिमा के बडे बेटे इमरान को नामजद कराते हुए एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
नामजद की गिरफ्तारीः
घटना के एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने नामजद इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया।
दूसरा हत्यारा कौनः
नाजरिन की हत्या में दूसरा सह अभियुक्त कौन है, यह अभी तक रहस्य बना है। दूसरे हत्यारोपी की गिरफ्तारी तो बहुत दूर की बात है, पुलिस अभी तक सह अभियुक्त को चिन्हित भी नहीं कर सकी है। दूसरे हत्यारोपी को शऱण देने वाले को भी पुलिस को खोजना होगा। सह अभियुक्त क गिरफ्तार न होना, पुलिस की कार्यप्रणआली पर अनेक प्रश्न खड़े करता है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601