हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321-C 1 के स्नेह मिलन कार्यक्रम में लायंस क्लब के गवर्नर के प्रत्याशी नवनीत अग्रवाल कली वाले का जोरदार स्वागत हुआ। गौरतलाप है कि कोई लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर स्वर्गवासी लाइन मुकेश गोयल के बाद 30 साल के बाद किसी ने हापुड़ नगर से लायंस क्लब की गवर्नर के पद के लिए दावेदारी पेश की है। लायंस क्लब के गवर्नर का चुनाव 22 मई को रामनगर जिम कॉर्बेट में होना है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
