हापुड, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पर बुधवार को गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड में तेहरवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक धौलाना जनपद हापुड योगेश गुप्ता के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय हापुड में शपथ-पत्र का वाचन करते हुए समस्त कर्मचारीगण को अपरान्ह 01:00 बजे मतदान के लिए शपथ दिलाई गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी धौलाना के द्वारा सम्बोधित करते हुऐ यह भी बताया गया कि जनपद के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये है जिसमें नुक्कड नाटक, प्रभात फेरी, मतदाता जागरूकता रैली, वार्तालाप/चित्रकला, स्लोगन राईटिग, निबन्ध लेखन, गीत इत्यादि प्रतियोगिता कार्यक्रमो का आयोजन कराकर छात्रा-छात्राओं में विभिन्न निर्वचानो में अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। कार्यालय में शपथ ग्रहण करने वालो में उपस्थित वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा, लेखाकार राहुल व अकुर सैनी, ई0एम0आई0एस0 ई0चार्ज ललित कुमार, जिला समन्वयक राजकरन यादव, कनिष्ठ सहायक अभिषेक कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर राजकुमार व विवेक कुमार, लिपिक अजीम इकबाल व अन्य कर्मी अकित कुमार, अनुज कुमार, दिव्य कुमार, प्रदीप कुमार, गोपाल, अमित कुमार, हरिओम आदि कर्मचारी उपस्थिति थे।
गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर