
एकेपी में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में शनिवार को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 साधना तोमर के संरक्षण व कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमारी के निर्देशन में प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस व राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र का शुभारंभ प्राचार्या ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। दीपा, तनीषा व हिमांशी स्वयंसेविकाओं ने लक्ष्य गीत के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया l हिमांशी ,नममरा तथा सलोनी ने बालिका दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर कविता प्रस्तुत की। राधिका तथा मोनिका ने बालिकाओं की सुरक्षा और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस के इतिहास के विषय में बताया की राष्ट्रीय बालिका दिवस भारत में हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत महिला एवं बाल विकास, भारत सरकार ने 2008 में की थी। निशा ,जिकरा, सलोनी, मुस्कान और कलश ने सेव गर्ल चाइल्ड विषय पर एक म्यूजिकल प्ले प्रस्तुत करके सभी दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया कि हमारी बेटियां न केवल बाहरी दुनिया में असुरक्षित हैं अपितु वह अपने मां के गर्भ में भी सुरक्षित नहीं है। समीक्षा त्यागी ने मानसिक रोगों से बचाव के लिए एक्यूप्रेशर व योगा थेरेपी के बारे में सभी स्वयंसेविकाओं को जानकारी दी। प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने सभी स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस व उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी वह उन्हें बताया कि समाज में बालिकाओं का महत्वपूर्ण स्थान है राष्ट्र निर्माण में नारियों की भागीदारी अति महत्वपूर्ण है अतः सभी बालिकाओं को इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। प्रोफेसर जया शर्मा , प्रोफेसर सरोजिनी व डॉ रुचि त्यागी की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन किया। राष्ट्रगान के साथ एकदिवसीय शिविर का समापन किया गया।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020

























