हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने शनिवार को हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित आरके प्लाजा में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली पिलखुवा निवासी आशना चौधरी और चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभासदों को सम्मानित किया। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा टोनी, व्यापारी नेता संजय अग्रवाल आदि पदाधिकारियों ने इस अवसर पर चंडी मैया का चित्र भेंट कर सभी पर मां चंडी महारानी की कृपा बने रहने की प्रार्थना की। राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली आशना चौधरी ने कहा कि सिविल सर्वेंट्स हमेशा जनता के लिए खड़े हैं। साथ ही सरकार ने भी व्यापारियों के हितों के लिए स्कीम चलाई हुई हैं।
कार्यक्रम में सभासद मोनू बजरंग, वंदना, विकास दयाल, शशि मुंजाल, बिरजू, नितिन पाठक, आशा रानी, अब्दुल मलिक, फिरोज मलिक, सीमा देवी, सुरेंद्र कबाड़ी आदि को सम्मानित किया गया।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली आशना चौधरी...