नानक चन्द जन शिक्षा समिति के जिलाध्यक्ष तथा सुरेश चन्द जैन जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत

0
150









नानक चन्द जन शिक्षा समिति के जिलाध्यक्ष तथा सुरेश चन्द जैन जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जन शिक्षा समिति के प्रान्त मंत्री विपिन कुमार गोयल ने एक पत्र जारी कर हापुड नगर निवासी संघ के पूर्व जिलासंघचालक नानक चन्द को समिति का जिलाध्यक्ष तथा एस एस वी इंटर कालेज के सेवानिवृत्त वाणिज्य प्रवक्ता सुरेश चन्द जैन को जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया है। यह समिति मार्च 2028 तक कार्य करेगी। डाo ईश्वर पाल (भतसयाना) को जिला उपाध्यक्ष, शशी कान्त आर्य (गढ़मुकतेशवर) मंत्री,रणपाल सिह(फरीदनगर)सहमंत्री, मगंल सैन (ग्राम लाखन)कोषाध्यक्ष,रंजीत सिह(ग्राम भारती, पिलखुवा)सदस्य, रवींद्र सिह (ग्राम भारती, पिलखुवा )प्रान्त प्रतिनिधि, धीरेन्द्र सिंह (ग्राम अनवरपुर)प्रधानाचार्य प्रतिनिधि बनाये गये हैं।यह समिति ग्रामीण क्षेत्र मे चलने वाले सरस्वती शिशु मन्दिर, सरस्वती विधा मन्दिरो तथा उनकी स्थानीय प्रबंध समितियो की समस्याओ का समाधान करेगी।

रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here