
गढ़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने पर नमामि गंगे ने एसपी व डीएम को किया सम्मानित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़ गंगा कार्तिक मेले को सकुशल संपन्न कराने पर नमामि गंगे गंगा की टीम ने जिला संयोजिका अलका निम के नेतृत्व में जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक हापुड़ कुंवर ज्ञानंज्य सिंह को सम्मानित किया। मेले के सकुशल संपन्न होने पर जिलाधिकारी व एसपी को शॉल पहनाकर व सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शीर्ष अधिकारियों ने धन्यवाद दिया।
नमामि गंगे गंगा की जिला संयोजिका अलका निम ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेले में पुलिस प्रशासन ने कड़ी मेहनत की। श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा। यातायात व्यवस्था को भी पुलिस ने काफी संभाला मेले के सकुशल संपन्न होने पर नमामि गंगे गंगा की जिला संयोजिका अलका निम, हापुड़ विधानसभा संयोजक ऋतिक त्यागी, मोहित बंसल, सह संयोजक विकास शर्मा, राधे लाल त्यागी, अजय कुमार, रॉबिन आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हापुड़: सेठी हैंडलूम से होलसेल दामों पर खरीदे पर्दे, कंबल और भी बहुत कुछ: 7200060012
























