हापुड़ में रविवार को निकलेगी नगर संकीर्तन शोभा यात्रा,जानें कौन सा रहेगा रूट
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): 6 जनवरी- 25 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश गुरु पर्व गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड में सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी के प्रबंध में उत्तर प्रदेश सिख मिशन मिशन हापुड़ द्वारा हापुड की सभी सिख संगतों के सहयोग से बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया जाएगा।

इस उपलक्ष्य में 05 जनवरी-25 दिन रविवार को एक महान नगर कीर्तन शोभा यात्रा गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड से सवेरे 10 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की छत्र छाया एवं पांच प्यारों की अगुवाई में प्रारंभ होगी जो गुरुद्वारा तहसील चौपला से पुराना मेरठ रोड कलैक्टर गंज रेलवे रोड, अतरपुरा चौपला, पक्का बाग, गढ़ चुंगी पुल के नीचे से वापिस मेन रोड से होती हुई गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड में शाम 5.30 बजे तक समाप्त होगी।जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की फूलों से सजी पालकी, पंजाब रेजीमेंट का बैंड, एवं गतका पार्टियां अपना अपना करतब दिखाएंगी।यह जानकारी उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार ब्रजपार सिंह ने दी।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

