नगर पालिका हापुड़ ने प्रपत्र बिक्री की डेट निकलने पर जारी की निविदा सूचना

0
193






नगर पालिका हापुड़ ने प्रपत्र बिक्री की डेट निकलने पर जारी की निविदा सूचना

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ की बोगस कार्यप्रणाली का शुक्रवार को एक नया उदाहरण देखने को मिला, जो एक टेंडर प्रक्रिया को लेकर है।

14 फरवरी-2025, शुक्रवार को हापुड़ के दो अखबारों में नगर पालिका परिषद हापुड़ का एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ है। विज्ञापन के अनुसार परिषद अपने वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगवाना चाहती है। प्रकाशित विज्ञापन में बताया गया है कि निविदा प्रपत्रों की बिक्री 8 फरवरी-2025 को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक कार्यालय नगर पालिका परिषद हापुड़ में की जाएगी।

स्पष्ट है कि प्रपत्र की बिक्री का दिन निकल जाने के बाद परिषद ने 6 दिन बाद विज्ञापन प्रकाशित कराया है, ऐसा इसलिए है कि ताकि जीपीएस सिस्टम का ठेका अपने चेहते को दिया जा सके। यह विज्ञापन परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया है।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here