
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पक्का बाग पर स्थित बाबा बख्तावर नाथ मंदिर में मंगलवार को श्रद्धालुओं ने नाग पूजन किया। नाग पंचमी पर नाक को दूध चढ़ाया। बड़ी संख्या में आस्था का सैलाब मंदिर में उमड़ा। साथ ही शिव परिवार व मां काली के भी श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
सावन माह की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है। त्यौहार को लेकर भक्तों ने तैयारी सोमवार को ही शुरू कर दी। सोमवार को बाजारों में चहल-पहल दिखाई दी। आम और कटहल की खूब खरीदारी हुई। वहीं नाग पंचमी पर चांदी के नाग नागिन का जोड़ा खरीदने और उसकी पूजा करने की परंपरा भी काफी पुरानी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चांदी के नाग-नागिन घर लाने से सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है। यह वैवाहिक जीवन में प्रेम और सौभाग्य को बढ़ाता है।
सावन का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय है। सावन के महीने में हापुड़ के बख्तावर नाथ मंदिर में मंगलवार को नाग पंचमी मनाई गई जहां श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आस्था का परिचय दिया। नाग पंचमी विशेष रूप से सर्पों की पूजा के लिए प्रसिद्ध है। यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि प्रकृति और जीव जंतुओं के साथ मानव के रिश्ते की समझ और कृतज्ञता का भी उत्सव है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
