टाप टैन बदमाश को दबोचा
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड देहात पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक टॉप-10 बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए है।आरोपी बहादुरगढ का जरीफ है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571