सरसों का स्टाकिस्ट आया मैदान में
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड मंडी में नई सरसों की आवाजें शुरू हो गई हैं।सरसों 36 परसेंट गारंटी का भाव 4850 रूपए तथा 42 परसेंट गारंटी का भाव 5100 रूपए प्रति कुन्तल बताया गया।सरकारी समर्थन मूल्य 5650 रूपए है।सरकारी समर्थन मूल्य से कम भाव होने से किसानों में रोष है। होली पर्व को देखते हुए सरसों की मांग बढ़ी है।तेल मिल,एक्सपेलर भी लिवाल हैं।राजस्थान से भी पूर्ति की जा रही है।सरसों व गेंहू के स्टाक के लिए जरौठी रोड व रिलायंस पैट्रोल पम्प के सामने बने करीब 50 अवैध गोदाम स्टाक के लिए किराए पर स्टाकिस्टो ने लिए है।
रेमंड के लिए पहुंचे हापुड़ के आर. के. प्लाजा, कॉल करें: 8791513811