डाक्टर ने पर्चे पर दवा लिखने के साथ लिखा मतदान अवश्य करें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के देव नंदिनी हास्पिटल क चेयरमैन व सर्जन डा. श्याम कुमार मरीजों का चैकअप करने के बाद जिस पर्चे पर दवा लिख रहे है तो वह दवा के साथ-साथ यह संदेश भी लिख रहे है कि मतदान अवश्य करें।
चिकित्स डा.श्याम कुमार न केवल पर्चे पर मतदान के लिए लिख रहे है बल्कि मतदान के लिए व्यक्तिगत रुप से प्रेरित भी कर रहे है। इस पुनीत कार्य में उनके सहयोगी चिकित्सक डा.संजय राय भी सहयोग कर रहे है। डा.श्याम कुमार द्वारा पर्चें पर लिखे जा रहे संदेश मतदान अवश्य करें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है।
अपनी दुकान, स्कूल, फैक्ट्री, की Website & App बनवाने के लिए या अपना बिज़नेस ऑफलाइन से ऑनलाइन करने के लिए संपर्क करें Mob – 9105245101