पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने पर मुस्लिम समाज ने बांटी मिठाइयां
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान द्वारा कायराना आतंकवादी हमला कर 26 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया था जिससे भारत के लोगों में पाकिस्तान के प्रति गहरा रोष था। इसी बीच 6 व 7 मई की देर रात्रि ऑपरेशन सिंदूर के तहत हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर तहस नहस कर दिया और कई आतंकवादी मार गिराए
जिसकी खुशी में बुधवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों और मुस्लिम समाज ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम चौक सिकंदर गेट हापुड़ पर मिठाई बांटकर पाकिस्तान की तबाही का जश्न मनाया।
सोसाइटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है योगी है तो यकीन है। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर पाकिस्तान की औकात दिखाने का काम किया। बच्चा-बच्चा व मुस्लिम समाज व देश के 140 करोड़ जनता इस लड़ाई में मोदी के साथ है।
इस मौके पर गफ्फार सलमानी, सलीम कुरैशी,जावेद चौधरी, नदीम सैफी, मोहम्मद चांद, इलियास अब्बासी, सभासद मुशीर अहमद, मोहम्मद तलहा,चव्वा, मोहम्मद सारिक, छोटा, इरफान, सोनू, जब्बार,डा आस मौहम्मद, समीर, साहिल सिद्दीकी आदि मुस्लिम समाज के लोगों ने मिठाई बाटकर पाकिस्तान की तबाही का जश्न मनाया और पीएम मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
