हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी उपनिरीक्षक छविराम ने नियमों को दरकिनार कर सड़कों पर दौड़ने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को टीएसआई छविराम ने हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित टेंपो स्टैंड पर ऑटो चालकों को निर्देश दिए कि कोई भी ऑटो के पीछे लटककर यात्रा ना करें। ऑटो में लगाए गए साउंड सिस्टम को तीन दिनों के भीतर हटाया जाए। यदि कोई भी चालक शराब पीकर ऑटो चलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान ऑटो चालकों को निर्देश दिए कि जिन ऑटो पर यूनिक नंबर अंकित नहीं है। वह जल्द ही यूनिक नंबर को अंकित करा लें।
आपको बता दें कि ऑटो के पीछे लटककर यात्रा करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऑटो में लगा म्यूजिक सिस्टम भी काफी तेज आवाज में ऑटो चालक बजाते हैं जिस पर संज्ञान लेते हुए टीएसआई छविराम ने चालकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर बख्शा नहीं जाएगा।