शहीद मेले में मुशायरा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):शहीद मेला समिति हापुड़ व आओ पढ़े सोसाइटी हापुड़ के संयुक्त तत्वावधान में शहीद मेला पंडाल रामलीला मैदान पर मंगलवार को ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया जिसमें अनेक शायरों ने भाग लिया तथा देश भक्ति से ओतप्रोत प्रोग्राम प्रस्तुत किया।
शहीद मेला समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वाले,महामंत्री मुकुल त्यागी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष आशुतोष आजाद ने सभी को पटका पहना कर और प्रतीक चिह्न दे कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन महेश वर्मा ने किया। फसी चौधरी व मुशर्रफ चौधरी कार्यक्रम कन्वीनर रहे।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
