हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : मानव सेवा मिशन हापुड़ द्वारा नगर पालिका परिषद हापुड़ को दी गई कूड़ा उठाने वाली रिक्शा की हालत खस्ता हो चली है। चालक किसी तरह इन टूटी-फूटी रिक्शाओं से काम चला रहे है।
बात सोमवार की रात 10 बजे की गढ़ रोड पर स्थित आर्य नगर के बाहर की है, जब एक रिक्शा चालक रिक्शा में कूड़ा लेकर आर्य नगर से बाहर सड़क पर आया तो उसका एक पहिया अचानक टूट गया और चालक रिक्शा छोड़कर चला गया।
एक राहगीर न टूटे हुए रिक्शा की वीडियो बनाकर ई हापुड़ न्यूज को भेजी। रिक्शा गौर से देखने पर पता चला है कि यह रिक्शा अपने बुरे दौर से गुजर रही है। रिक्शा के पहियों की हालत तो बुरी है ही, साथ ही गद्दी भी टूटी है। ब्रेक भी टूटा है, तो अन्य पहियों की तिलियां भी टूटी है। राहगीर का कहना है कि क्या टूटे-फूटों वाहनों की मदद से नगर सफाई की उम्मीद की जा सकती है।