हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री हरिहर नाथ शास्त्री स्मारक इंटर कॉलेज उपेड़ा हापुड़ में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें योग गुरु मनीष शर्मा, डॉ पुनीत शर्मा नोडल अधिकारी, डॉ शर्मीली राज नोडल अधिकारी व प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार गर्ग ने छात्र-छात्राओं को योग का महत्व समझाते हुए योगासन कराएं जो हमारे जीवन में तन और मन को स्वस्थ रखते हैं। योग में वृक्षासन ,ब्रजासन, भुजंगासन लोम- अनुलोम, प्राणायाम आदि आसन कराए गए ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम में ग्राम प्रधान फतेहपुर प्रदीप कुमार ,ग्राम प्रधान शाहपुर जट मनोज कुमार ,ग्राम प्रधान रसूलपुर अमित कुमार ,योगेश शर्मा ,नरेंद्र फौजी, लाला नीरज गर्ग ,लाला राजेश्वर प्रसाद ,अध्यापक चंद्रमोहन वत्स ,त्रिवेंद्र कुमार शर्मा ,राम कुमार ,अनिल शर्मा ,दीपक कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।