
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर एक मोबाइल संचालक की दुकान का शटर और दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। बाहर रखा नाले का जाल भी टूट गया। दुकान संचालक का कहना है कि नगर पालिका परिषद हापुड़ की टीम द्वारा नालों की सफाई के दौरान जाल तोड़ा गया और जेसीबी मशीन से ही उनकी दुकान का शटर व दीवार क्षतिग्रस्त हो गई जिन्होंने मामले में लापरवाहों पर कार्रवाई की मांग की है। हापुड़ के न्यू आलोक निवासी गोल्डी अग्रवाल ने बताया कि उनकी गढ़ रोड पर अरुण कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान है। कुछ दिन पहले नगर पालिका के कर्मी नालों की सफाई के लिए आए थे तो गोल्डी ने स्वयं ही नाले का जाल हटवाने की बात कही लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी कुछ दिन बाद सफाई करने की बात कहकर चले गए। गुरुवार की सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए।
गोल्डी ने बताया कि दुकान के बाहर नाले पर रखा जाल टूटा हुआ था। जेसीबी के पंजों से शटर भी क्षतिग्रस्त था। इतना ही नहीं दीवारों पर भी निशान थे। पीड़ित का कहना है कि लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जिसकी वजह से उनका काफी नुकसान हुआ है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601



























