हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं प्रत्याशी भी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। ऐसे में चुनाव प्रचार को देखते हुए जिला प्रशासन ने खर्च के रेट तय कर दिए हैं। रेट लिस्ट पर निगाह डालने से पहले आपको बता दें कि हापुड़ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की खर्च सीमा 12 लाख रुपए, गढ़मुक्तेश्वर व पिलखुवा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की खर्च सीमा नौ लाख रुपए, नगर पालिका सदस्य पद के प्रत्याशी की खर्च सीमा दो लाख रुपए तथा बाबूगढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष पद की खर्च सीमा ढाई लाख रुपए तो वहीं नगर पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी की खर्च सीमा 50 हजार रुपए है। जिला प्रशासन ने पोस्टर से लेकर गाड़ियों के खर्च व खाद्य सामग्री का रेट तय किया है जो इस प्रकार है:
खाद्य सामग्री
समोसाः दस रुपये
वीआईपी खानाः 250 रुपये
सैंडविचः 15 रुपये
चाय कुल्हड़ः दस रुपये
खाने का पैकेटः 45 रुपये
ब्रेड पकोड़ाः 15 रुपये
—
बोलेरो एसीः 2420 रुपये न्यूनतम 200 किलोमीटर
केंटर 17 फीटः 3390 रुपये प्रतिदिन सौ किलोमीटर तक
मारुति 800 – 970 रुपये न्यूनतम 80 किलोमीटर
इंडिका पेट्रोलः 1090 रुपये न्यूनतम 80 किलोमीटर
थ्री व्हीलरः 1700 रुपये प्रतिदिन सौ किलोमीटर तक
इनोवा एसीः 3870 रुपये न्यूनतम 200 किलोमीटर
टाटा 407 एलपीटीः 3030 रुपये प्रतिदिन सो किलोमीटर तक
अम्बेसडरः 1090 रुपये न्यूनतम 80 किलोमीटर
होंडा सिटी एसीः 3150 रुपये न्यूनतम 200 किलोमीटर
इंडिका एसीः 1210 रुपये न्यूनतम 80 किलोमीटर
—
लाउडस्पीकर सेटः 20 रुपये प्रतिदिन
कनातः 14 रुपये प्रतिवर्ग फीट प्रतिदिन
सोफा सेट सादा दो सीटरः 30 रुपये प्रति नग प्रतिदिन
टेंट – शमियानाः छह रुपये प्रतिवर्ग फीट प्रतिदिन
वाटर प्रूफ पंडालः 2.90 रुपये प्रतिवर्ग फीट प्रतिदिन
कुर्सी स्टील फेंसी कवर सहितः 12 रुपये प्रति नग प्रतिदिन
माइक सेट दो हार्न के साथः 100 रुपये प्रतिदिन
पर्दाः 20 रुपये प्रतिवर्ग फीट प्रतिदिन
सोफा सेट डीलक्सः 50 रुपये प्रति नग प्रतिदिन
—
पोस्टर 18 वाई 22 – 4400 रुपये प्रति हजार मल्टी कलर
हाफ फुल स्केप साइजः 300 रुपये प्रति हजार
पोस्टर 18 वाई 22 – 2500 रुपये प्रति हजार मल्टी सिंगल कलर
फुल स्केप साइजः 550 रुपये प्रति हजार
विजिटिंग कार्ट मल्टी कलरः 450 रुपये प्रति हजार मल्टी कलर
क्वाटर फुल साइजः 170 रुपये प्रति हजार
बैनर – पोस्टर समेत हर चुनावी सामग्री कर देना होगा हिसाब
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950