सांसद राजेंद्र अग्रवाल का इसलिए कटा टिकट

0
3134






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल का टिकट कटना कोई ताज्जुब नहीं है, क्योंकि राजनीतिक व भाजपा हल्के में इस बात की चर्चा कई सालों में चल रही थी। भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल भाजपा व अन्य कार्यो में शामिल जरूर होते रहे, परन्तु जनता के बीच कभी खड़े न होना का नतीजा यह रहा कि लोग भाजपा से नाराज होते रहे।

गत लोकसभा चुनाव में मात्र करीब 5 हजार मतों से विजय तथा नगरपालिका परिषद हापुड़ के गत चुनाव में प्रफुल्ल सारस्वत की सैकड़ों मतों जीत और फिर नगर पालिका परिषद हापुड़ के चुनाव में बसपा के हाथों भाजपा की पराजय और परिषद के हर वार्ड में सभासद पद हेतु भाजपा प्रत्याशी न उतार पाना ही , हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा संगठन की कमजोरी माना गया। हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कमजोर होने को भाजपा प्रदेश होई कमान बड़े ही गम्भीरता से लिया। पहले चरण भाजपा नेताओं ने जनपद व हापुड़ में संगठन में भारी फेर बदल किया और अब भाजपा सांसद का टिकट काट कर भविष्य का संकेत दे दिया है।