हापुड, सूवि (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विकास खंड हापुड़ कार्यालय में ग्राहक उन्मुखी कार्यक्रम के तहत बुधवार को लोन शिविर मेले का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा द्वारा मेरठ-हापुड से लोकसभा सांसद अरूण गोविल को बुके देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद अरुण गोविल ने दीप प्रज्वलित कर किया। सांसद द्वारा जनपद में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को 207.05 करोड़ रूपये लोन स्वीकृत के प्रमाण पत्र एवं चेक का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा किसानों को मिनी किट का भी वितरण सांसद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा द्वारा सांसद को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। शिविर में विभिन्न बैंकों एवं सरकारी विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए एवं विभिन्न बैंको द्वारा लोगो को अपनी ऋण संबन्धित योजनाओ से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक लक्ष्मी नारायण उपाला, यूको बैंक के डीजीएम संजय नंदूरकर, एलडीएम राजीव कुमार गुप्ता एवं शीशपाल सिंह सहित जनपद के विभिन्न बैंको के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214