मोहर्रम पर जंजीर का मातम

0
300






मोहर्रम पर जंजीर का मातम
हापुड, सीमन(ehapurnews.com): 29जुलाई -23, शनिवार के मुताबिक 10 मोहर्रम 1445 हिजरी को इमाम बरगहा लियाकत हुसैन ज़ैदी एक मजलिस का इनकाद किया गया जिसमें मौलाना सैय्यद असद अली ज़ैदी साहब ने खीताब किया और बादे मजलिस ज़ुल्जानहा बारामत किया और सीना ज़नी व ज़ंजीर का मातम किया फिर जलूस धुनों के चौक मे पहोचा जिसमे नोहखानी को अंजाम दिया अथार अब्बास रोज़वी मोहमद् अली नक़वी ज़रजाम हैदर ज़ैदी तहसीन हुसैन रिज़वी अमन रिज़वी मोमिन अब्बास रिज़वी ने अंजाम दिया औरअंजुमन हुसैनी ने सीना ज़नी मातम करके करबला के शहीदों को पुरसा पेश किया जुलूस काली मस्जिद से होता हुआ गढ़ गेट पुलिस चौकी से कोटला सादात हुसैनी चौक से होता हुआ कर्बला पहुँचा। जुलूस का संचालन शीया मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद राशिद हुसैन रिज़वी ने किया।

हापुड़: SUPER 99 लेकर आएं हैं SUPER PRODUCTS: 6396676540





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here